अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा आम जनों के लिए नए सुविधाओ का हुआ विस्तार…..पढ़ें पूरी खबरें।
रायपुर। पूरे विश्व मे 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है,डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बार का थीम ‘डाकिया डाक लाया डाकिया बैंक’ लिए अब तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं,ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का डाक विभाग गवाह है। देश की सीमाओं से पूरे अन्य देशों तक पहुंचने में भी हमारी मदद करता है, इसी कड़ी में आज 9 से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है।
बता दे कि हर दिन एक उत्पाद या सेवा विशेष पर फोकस किया जाएगा।
9 अक्टूबर विश्व डाक दिवस
10 अक्टूबर वित्तीय सशक्तिकरण दिवस
11 अक्टूबर फिलेटली दिवस
12 अक्टूबर मेल एवं पार्सल दिवस
13 अक्टूबर अंत्योदय दिवस
भारतीय डाक विभाग की ओर से चलाई जाने वाली बीमा योजना योजना
में 1 वर्ष में 396 में 10 लख रुपए का बीमा दिया जा रहा है 10 से अधिक बीमा धारकों के परिजनों को इस बीमा का लाभ मिला है। डाक विभाग की ओर से 299 रुपए में 10 लख रुपए का बीमा दिया जाता है इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु होने से संबंधित व्यक्ति को उपचार का खर्च की गई राशि का बिल जमा करने पर योजना के तहत रकम दी जाती है।
बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना अनिवार्य है बीमा निकालने के लिए किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती पेपरलेस पद्धति से बीमा का फॉर्म भरकर लिया जाता है केवल आधार कार्ड पैन कार्ड दिखाना पड़ता है डाक विभाग की ओर से 299 रुपए और 396 में 10 लख रुपए का बीमा देने की योजना शुरू की गई है यह योजना नागरिकों के लिए फायदेमंद है और नागरिकों को इस योजना का लाभ भी मिल रहा है।
इस दिवस पर Direct Benefit Transfer (DBT), Social Security Pensions, Jan Suraksha Scheme (PMJJY, PMSBY, APY), Sukanya Samiridhi Accounts, AePS and other prorducts के बारे में जानकारी दी जावेगी।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव के माध्यम से डाक विभाग अपनी सभी नवीनतम् सेवाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहा है। सभी संभागों में ग्राहक मिलन सम्मेलन के आयोजन से डाक विभाग अपनी सुविधाओं के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव भी प्राप्त करेगा।