अपराधछत्तीसगढ़पुलिसपुलिस विभाग
3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे चाकूबाजी करके भागने वाले हत्यारों में मुख्य आरोपी अभी भी हैं फरार
रवि दुबे।
जल्द ही बाकी आरोपी भी पकड़े जाएंगे – भरत बरेठ थाना प्रभारी डोंगरगढ
डोंगरगढ पुलिस के अनुसार जल्द ही होंगे सभी अपराधी सलाखों के पीछे
राजनादगांव .डोंगरगढ – धर्मनगरी डोंगरगढ में कल सुबह रेलवे चौक में चाकू बाजी की घटना हो गई थी जिसमें डोंगरगढ़ के 27 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई और एक युवक पूर्ण रूप से घायल अवस्था में पहुंच गया था जिसकी स्थिति पहले से ठीक होने की जानकारी मिली है।
3 आरोपियों में 1 नाबालिक
डोंगरगढ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह हुए घटना मे राजनांदगांव के लगभग 10 युवक शामिल है जिसमे डोंगरगढ़ पुलिस ने आज शाम तक 3 अपराधियों को पकड़ा है जिसमे एक आरोपी नाबालिक है