सड़क दुर्घटना पर सरकार पूरा निषुल्क ईलाज करेगी -भूपेश बघेल
पाटन विधानसभा के विभिन्न गामो में सभा का आयोजन हुआ
छत्तीसगढ़,पाटन । मुख्यमंत्री व पाटन विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने रविवार को पाटन विधानसभा के ग्राम पतोरा ,सेलूद,गोडपेंड्री, तर्रा व जामगांव एम में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अब छःग की सरकार सड़क दुर्घटना पर सभी का निषुल्क ईलाज करेगी। मोदी जी कहते है की अगर छग में किसान ताकतवर हो रहा है तो कर्जा माफ क्यो ? हम किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते है। बघेल ने आगे कहा की अब हम लोग किसानों के धान को
32 सौ रुपये समर्थन मूल्य में खरीदेगे। हमारी कॉंग्रेस सरकार में किसानों के लिये पैसा है। लेकिन भाजपा के पास उद्योगपतियो के लिये।हमारी सरकार में अब घरेलू गेस भरायेगे तो 5 सौ रुपये आपके बैंक के खाते में मिल जायेगा। साथ ही दो सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ होग़ा। स्व खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में अब 10 लाख रुपये तक का ईलाज निषुल्क होगा।साथ ही के जी से लेकर पी जी तक शिक्षा विद्यार्थियों को निषुल्क मिलेगी।मैने कई बार आपके विभिन्न योजनाओं के बैंक खातों में पैसा डालने बटन दबाया है । अब आपको एक बार बटन दबाना है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओ एस डी. आसिष वर्मा, ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जिला सहकारी केन्दीय बैंक दूर्ग के अध्यक्ष राजेन्द साहू, कृषक उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अस्वनी साहु, छग साख सहकारी समिति सेक्टर 1 भिलाई के अध्यक्ष जवाहर वर्मा,अपैक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं जयश्री वर्मा,शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, श्रीमतीं अमृत साहु,महेश साहु, जनपद सदस्य खिलेस मार्कंडेय, भागवत बंछोर, राजेन्द बल्लु राय,अजय सिह राजपूत, रामकुमार बँदे,पूर्व सरपंच सुरेन्द्र बंछोर, दयाराम सोनवानी,पाटन ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र गायकवाड़, प्रभात वर्मा, पंच रवि पटेल, त्रिभुवन यदु,पुरुषोत्तम तिवारी मोती चन्दाकर ,खिलॉवन चन्द्राकर सुश्री सन्तोसी तिवारी नरसिंग चन्द्राकर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चन्द्राकर,सहित अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।