छत्तीसगढ़बिलासपुरमस्तूरीराजनीति

मस्तूरी विधानसभा प्रत्याशी सुखराम खुटे की समर्थन मे लोगो की जमावड़ा।

प्रत्याशी सुखराम खुटे के पक्ष में प्रचार प्रसार में पहुचे हमर राज पार्टी के सरंक्षक अरविंद नेताम

राजेश कैवर्त।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी पार्टी अपनी-अपनी शिकंजे कस्ते नजर आ रहे है आपको बता दे की मस्तूरी विधानसभा कॉग्रेस-भाजपा का गढ़ रहा है ,मगर इस बार ऐसा नही होने वाला क्योकि जानता बखूबी जान चुके है यहां जो भी प्रत्यासी निर्वाचन होके जाते है सब आपने आप मे मस्त रहते है

अब ऐसे मे देखना होगा कि जनता नए चेहरे की मांग को लेकर भारी बदलाव के मुड़ मे नजर आ रहे है यहां के जनता सर्वाधिक पसंद कर रहे है सुखराम खुटे को क्योकि वह यहां की निवासरत उच्च शिक्षा प्रदत व्यक्ति है उनको मालुम है लोगो की समस्या क्योकि वह इस निवास विधानसभा प्रत्यासी है आपको बता दे की सुखराम खुटे जन समस्या की विस्तार निवारण को देखते हुए अपने सरकारी उच्च पद को त्याग कर चुनावी मैदान मे खड़ा हुआ है

प्रत्याशी खुटे से सवाल किया गया तब उन्होंने बताया की यहां बहुत भ्रष्टाचारी लोगो की अग्रसर ज्यादा हो चुका है ,अब ऐसे मे कोई भी यहां अपने दाव पेज नही खेल सकते मगर मैने अपने जीवन की पुरी जमा पूंजी आम जानता की भलाई के लिए आज निष्पक्ष काम करने के लिए आगे आया हूँ और मुझे विश्वास है की जानता अपने प्यार आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

हमर राज पार्टी की विशाल जन सभा रखा गया था जिसमे हजारों के रूप मे जनता यहां उपस्थित हुए थे,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे अरविन्द नेताम हमर राज पार्टी की संरक्षक एवं विशिष्ट अतिथि रिखिराम नेताम आदि भारी संख्या मे लोग रहे उपस्थित ।

error: Content is protected !!