भाजपा कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त, विकास के नाम से 15साल भाजपा ने तो 5साल कांग्रेस ने जनता को ठगा: धरम भार्गव
छत्तीसगढ़ .मस्तूरी :विधान सभा क्षेत्र के ग्राम चकरबेडा ,डगनिया ,विद्याडीह कुटेला, खपरी, ओखर ,आंकडीह, मचहा में आप पार्टी ने किया जनसंपर्क जिससे धरम भार्गव को भारी जन समर्थन
धरम भार्गव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस ने किया राज फिर भी नहीं हुआ गांव गली स्वास्थ शिक्षा रोजगार की बात
आप पार्टी के प्रत्यासी धरम भार्गव द्वारा लगातार जनसंपर्क कर लोगो के बीच विश्वासकायम कर रहे है जानता भी समर्थन कर अब तीसरा विकल्प के रूप में आप पार्टी को चुनने के लिए आतुर है अच्छी शिक्षा और स्वास्थ क्षेत्र के लिए पहली प्राथमिकता के रूप में है इस बार जनता ने बदलाव का रूप दे दिया है लोग दोनो पार्टी को देख चुके है जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था लेकिन आप पार्टी लोकल प्रत्यासी के साथ सहज और सरल व्यक्ति होने के साथ क्षेत्र में अच्छी मजबुत नेता के रूप में सामने आया गांव गांव में गूंज रहा एक बार केजरीवाल के नारे से आप पार्टी के प्रत्यासी ने बताया की हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है इस बार झाड़ू चलाकर कर कांग्रेस भाजपा का सफाया करना है दोनो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबे हुए है धरम भार्गव ने कहा अबकी बार आप की सरकार एक मौका केजरीवाल।