Uncategorized

कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर घंटो तक किया विरोध प्रदर्शन

प्रशासन से संतुष्टि जनक परिणाम नहीं मिलने से प्रदर्शनकारियों में आक्रोस,  पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी

रवि दुबे

स्थान – डोंगरगढ 

डोंगरगढ में कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी समेत बेरोजगार हुवे गरीब दुकानदार व नगरपालिका से निकाले गए महिला कमांडो के महिलाएं के द्वारा मंगलवार को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ में दोपहर 1 बजे शाम 6 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन के दौरान के द्वारा जमकर नारे बाजी की गई इस प्रदर्शन के दौरान नगरपालिका महिला कमांडो से निकाली गई हताश महिला द्वारा गमछा के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास करते भी आक्रोशित महीला को देखा गया

इस पुरे 13 सूत्रीय मांगों में गरीब असहाय महिलाओं को जो 15 वर्षो से काम कर रही निराश्रित महिला कमांडो को काम से बैठा देना गरीबों का दुकान बिना नोटिस के तोड़ना जैसा काम नगर पालिका अधिकारी ने किया है। जबसे अधिकारी पदस्थ हुए हैं तबसे ही विवादों से घिरे हुए हैं।  दोपहर से शाम होते तक भी प्रदर्शनकारियों को कोई सकारात्मक परिणाम नही मिला तो तबला, मंजूरा के साथ भजन भी किया गया अंत में मुख्य नगरपालिका आधिकारी से प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत भी हुआ परंतु कोई संतुष्टि जनक प्रतिक्रिया प्रदर्शनकारियों को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों को बस में डालकर डोंगरगढ़ के रेस्ट हाउस लाया गया जहां प्रदर्शनकारियों से प्रशासन द्वारा प्रदर्शन की अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया  प्रदर्शनकारियों द्वारा अनुमति पत्र दिखाया गया जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों का नाम पुलिस प्रशासन द्वारा लिखकर सभी को छोड़ा गया, प्रदर्शनकारियों द्वारा बताया गया की जब तक हमारी मांगे पूर्ण नही हो जाती हम तब तक हम अपने मांगों को लेकर आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे वही पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मीडिया से दूरी बना कर रखे रहे।

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मीडिया को बताया की आज हम 13 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर पालिका परिषद में धरना प्रदर्शन किया जिसमें विशेष 2 मांगों को पूरा करने को कहा लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी उन 2 मांगो को भी पूरा करना उचित नहीं समझा जबकि मैं पहले भी अपने निवास में नगर पालिका अधिकारी को बुला कर इन विषयों में बात कर चुकी थी। नगर पालिका अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम कर रहे हैं। यही कारण है की हमसे इन मांगों को पूरा करना तो दूर बात करना भी उचित नहीं समझे।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने कहा की धर्म नगरी के इतिहास में आज काला दिन था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने गरीबों का दुकान तोड़ना, गरीब महिलाओं को काम से निकालना जबकि बरसात का मौसम हैं ऐसे में किसी के दबाव में गरीबों को आहत करना जैसा कृत्य अधिकारी के द्वारा करना कहा तक उचित है। इन तमाम मांगो को लेकर हमारे जनप्रतिनिधि दोपहर से नगर पालिका परिषद परिसर में बैठे रहे लेकिन कोई अधिकारी सूध लेने नही पहुंचे और ना ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जवाब दिया। नवाज खान ने अधिकारियों पर प्रशासनिक आतंकवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजयराज चौहान ने मीडिया को बताया की मैं अपने आपको छूद्ध महसूस कर रहा हूं जो 4 महिला कमांडो है और जो 2 अन्य कर्मचारी उसमे से 5 महिलाएं विधवा है उनको पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है । ऐसे असहाय लोगो को अधिकारी ने काम से बैठा दिया। साथ ही बिना नोटिस दिए छोटे दुकानदारो का  दूकान तोड़ दिया गया ऐसे अन्य मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया था। अधिकारी ने पुलिस प्रशासन का सहारा लेना उचित समझा लेकिन गरीबों को काम में वापस लेना उचित नहीं समझा , और हम लोगों को पुलिस बल का सहारा लेकर गिरिफ्तार करवाना जैसा घटिया कृत्य किया है। जबकि हम लोग धरना प्रदर्शन करने से पहले प्रशासन को लिखित सूचना दिया था। हमारी मांगों को अगर पूरा नही किया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे।

error: Content is protected !!