रवि दुबे
डोंगरगढ़
मां बम्लेश्वरी की पावन नगरी डोंगरगढ़ से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर अत्यंत आकर्षक दो जलप्रपात स्थित है इन जलप्रपातो पर जाने का मार्ग बहुत ही दुर्गम हैं आजकल ये जलप्रपात our_dongargarh के क्रिएटर ( निखिल साहू डोंगरगढ़ ) के इंस्टाग्राम में वीडियो व फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनों तक पहुंच रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करता हुआ यह जलप्रपात आम जनों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है धीरे धीरे इन जलप्रपातों पर प्रकृतिक प्रेमीयो की संख्या बढ़ने लगी है
जानकारों की माने तो इन जलप्रपातो को 4 वर्ष पहले ढूंढ लिया गया था परंतु इसकी जानकारी अधिक व्यक्तियों को नहीं थी इन जलप्रपातो पर पहुंचने के मार्गो पर अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है परंतु मार्ग पर प्राकृतिक की सुंदरता मनमोहक एवं दिलचस्प है इन आकषर्क जलप्रपातो तक पहुंचने के लिए डोंगरगढ़ शहर से ग्राम बछेराभाटा मार्ग होते हुए कोलारघाट, कहुवापानी से घने जंगलों एवं असमतल मार्गो से गुजरते हुए चुना गोटा जलप्रपात जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है इस जलप्रपात को कोलारघाट जलप्रपात के नाम से भी जाना जा रहा है
ठीक इसी मार्ग पर चुना गोटा जलप्रपात पहुंचने के पुर्व बाई ओर जाने पर लोढ़ा जलप्रपात स्थित है परंतु इस जलप्रपात पर पहुंचने का मार्ग भी अधिक कठिनाइयों से भरा हुवा है
इन जलप्रपातों तक पहुंचने पर प्राकृतिक आनंद की अनुभूति मन को प्रसन्न करने के योग्य है यह जलप्रपात चारों ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है इन जलप्रपात के आसपास इलाकों में अनेकों मर्तबा खतरनाक जानवर भी देखे जा चुके ।