पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के ग्राम भंसूली(के)में बाल समाज रामलीला मंडली के निवेदन से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधायक मद से कलामंच सहकक्ष(5.49लाख)की स्वीकृति दी।जिसका भूमिपूजन आज पूर्व मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू सेक्टर प्रभारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किए।
सभी अतिथियों एवं मंडली के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किए।इस अवसर पर तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,नीलमणि साहू,रामचरण साहू,महेश साहू,डा हेमंत साहू,कल्याण साहू,यशवंत साहू,देवेंद्र मंडल,भुवन यादव,खोरबाहरा निर्मल, पतालू साहू,पद्मन साहू,बिरेंद्र देवांगन,लता ठाकुर,ओमबाई साहू,मुकेश साहू,उमाशंकर साहू,नरेश देवांगन,कृष्ण कुमार साहू,सचिव दीनबंधु यदु,ओंकार देवांगन,उधो साहू पंचगण, बाल समाज मंडली के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे*