chhatisgarhखाद्य विभागछत्तीसगढ़दुर्ग- भिलाईभारतमहिला बाल विकास

भूपेश कका के दिए हुए मिलेट्स कैफ़े से छत्तीसगढ़ के महिलाओं को मिल रहा सम्मान

रिसाली। नगर निगम रिसाली के रिसाली के मिलेटस कैफ़े के बाजू में ख्याति महिला स्व सहायता समूह के द्वारा 23 अक्टूबर से
तीन दिवसीय “मोर बाजार मोर अभिमान “ का आयोजन किया गया है।दीदी बाजार का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को उनके आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ एवं सक्षम बनाने हेतु किया जा रहा है । गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मरूप से सक्षम एवं सुदृढ़ बनाए जाने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएँ बनायी जाती है । जिनमें से सरकार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वसहायता समूहों के माध्यम से उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को दीदी बाजार के माध्यम से आमजनो तक पहुँचने का आयोजन किया जाना है । कार्यक्रम में
दीदी बाजार की संस्थापिका पद्मश्री फूलबसन यादव जो कि भारत सरकार की द्वारा पद्मश्री से सम्मानित एवं राज्य सरकार के द्वारा आपको राज्य का “ ब्रांड अम्बेडकर “ नियुक्ति किया गया है । आपके स्वसहायता समूह से लगभग 2 लाख महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर , साथ ही साथ आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है । ख्याति महिला समूह की सन्थापिका लता शिर्के ज जो कि वर्तमान में “ दुर्ग महिला स्वलंबन प्रभारी भी है ।उनके दिशा निर्देश में रिसाली निगम के मिलेट्स कैफ़े का संचालन किया जा रहा है / दीदी बाज़ार के द्वारा रिसाली क्षेत्र के लोगों को महिला सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को घर घर पहुँचाने की व्यवस्था ,इस प्रकार के आयोजन से की जाएगी

error: Content is protected !!