chhatisgarhअपराधछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़पुलिस विभागवन विभाग
सरपंच के द्वारा अवैध तरीके से हो रही पेड़ो कि कटाई आखिर प्रशासन क्यों है मौन…..
धमतरी/ग्राम कचना पुरुषोत्तम चक्रधारी सरपंच के द्वारा पेड़ो की हो रही अवैध तरीके से कटाई धमतरी जिले थाना बीरेझर कुरूद
में अवैध तरीके से पेड़ो की कटाई हो रही प्रशासन को इनकी भनक तक नहीं कुछ ही दिन पहले कोटवार ने बुनियादी करके सूचना दिया था की गांव वाले कोई पेड़ पौधे को नहीं काटेंगे और इस तरफ सरपंच के द्वारा अवैध तरीके से पेड़ो की कटाई करवाए जा रहे और जब गांव वालो को पता लगा तब जहां पेड़ो की कटाई हो रहा था वहां पहुंच कर जानकारी लेने तब थोड़े देर में पहुंच सरपंच द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौज करना सुरु कर दिए और ग्रामीण को घर आना बोल दिए इस वीडियो से पता चलता है कि सरपंच पद का घमंड सिर चढ़ कर नाच रहा आप सभी वीडियो के माध्यम से देख सकते है आखिर पेड़ो कि कटाई अवैध तरीके कब तक होते रहेंगे प्रशाशन क्यों है मौन