दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फटाखों के उपयोग के संबंध में पारित आदेश के पारिपालन में आवश्यक कार्यवाहियां हेतु जांच दल गठित किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिक क्षेत्र हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम (संबंधित क्षेत्र), अनुविभागीय दण्डाधिकारी (संबंधित क्षेत्र) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (संबंधित क्षेत्र) तथा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी (संबंधित क्षेत्र), नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (संबंधित क्षेत्र) एवं मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी (संबंधित क्षेत्र) जांच दल में शामिल किये गये हैं। उक्त दल को अवैध रूप से संचालित फटाखा दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।