सेवा सहकारी समिति मर्रा के किसानों ने समिति प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन धान तैलाई का ठेका पूर्ववत ही रखने की मांग,
पाटन। ग्राम मर्रा के किसानों ने मर्रा शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर धान तैलाई का कार्य पुराने ठेकेदार को ही देने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा कि हम सभी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्रादित मर्रा के सदस्य व ग्रामीण है, और पिछले तीन वर्षों से हेमेन्द्र वर्मा ग्राम-मर्रा द्वारा थान खरीदी केन्द्र मर्रा का धान तैलाई और हमाली ठेका लेकर बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य का निष्पादन किया गया और हम किसानों के साथ भी बहुत अच्छा व्यवहार है उनके कार्य से समिति का नुकसान भी नहीं हुआ है।
ठेकेदार के बहुत ही अच्छे कार्य को देखते हुए धान-खरीदी वर्ष 2024-25 में तैलाई का ठेका हेमेन्द्र को देने की मांग की है।
इस अवसर पर विजय जैन हेमलाल वर्मा हरी वर्मा नन्दलाल कश्यप भुवन साहू हरी साहू चेतन यदु बेलोदी कमलनारायण ठाकुर दशरथ धरमगुड़ी देवनारायण धरमगुड़ी
दुलेश्वर धरमगुड़ी तीरथ जीवन दिलीप जैन अलखु ठाकुर दिनु वर्मा गुरुदत्त वर्मा छोटू ठाकुर रूपराम धीवर शेखर ठाकुर यशवंत ठाकुर अखिलेश धीवर रिंकू धीवर मनीष नेताम दुर्गा नेताम शंकर निर्मलकर उपस्थित रहे।