chhatisgarhछत्तीसगढ़ राजनीतिटॉप न्यूज़राजनीतिसंस्कृति विभाग

छत्तीसगढ़िया त्यौहार मनाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश में अव्वल

छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़िया त्यौहार मनाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अव्वल छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनेकों त्यौहार मनाए जाते है आम जानताओ में त्यौहार को सबसे ज्यादा महत्व देने वाली सरकार भूपेश बघेल कि सरकार थीं वहीं 15 साल रमन सरकार थीं लेकिन उन्होंने जिस तरह त्योहारों को संजोना था वैसे छत्तीसगढ़िया त्यौहार को कभी नहीं संजोया लेकिन जब 15 साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के शासन काल में छत्तीसगढ़िया त्यौहार को हर छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में कायम किया वह भूपेश बघेल थे अब विष्णु देव साय कि सरकार है अब छत्तीसगढ़िया परंपरा छत्तीसगढ़ के लोगों के ऊपर क़ायम कर पाएंगे या नही सवाल यहीं बस है

error: Content is protected !!