सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के NH 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने बाइक सवार से गांजा बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक सिल्वर कलर का ग्लैमर मो0सा0 क्रमांक CG 06 GT 8148 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है. सुचना के बाद पुलिस एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी की. कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक मोटर सायकल आया जिसमें एक व्यक्ति सवार था, जिसे रोककर पूछताछ किया गया.
पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगा. कडाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल के सीट कवर जिसमें चैन लगा है जिसके सीट कवर के अंदर 03 किलोग्राम खुला मादक पदार्थ गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को सोनपुर उडिसा से ग्राम सिरबोडा स्वयं के लिए ले जाना बताया.
बाद उक्त व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम किरात भोई पिता केशबो भोई उम्र 50 साल निवासी सिरबोडा बताया.
आरोपी के कब्जे से एक सिल्वर कलर का ग्लैमर मोटरसायकल क्रमांक CG 06 GT 8148 के सीट कवर जिसमें चैन लगा है जिसके सीट कवर के अंदर 03 किलोग्राम खुला मादक पदार्थ गांजा कीमती 45000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर का ग्लैमर बाइक क्रमांक CG 06 GT 8148 कीमती 75000 रूपये, आरोपी किरात भोई के कब्जे से एक नग जीओ कम्पनी का की-पैड मोबाईल नंबर कीमती 1500 रूपये एवं एक नग धारा 50 एनडीपीएस नोटिस, एक नग धारा 67(ख) नारकोटिक्स एक्ट नोटिस कुल जूमला कीमती 121500 रूपये को जप्त किया गया.
आरोपी किरात भोई पिता केशबो भोई उम्र 50 साल निवासी सिरबोडा का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट की नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया.