chhatisgarhUncategorizedअपराधछत्तीसगढ़ डाक विभागटॉप न्यूज़दुर्गदुर्ग- भिलाईधार्मिकभारत धार्मिक
सत्ता का अहंकार विधायक का गुंडागर्दी तालाब नामकरण पर ग्रामीणों ने घेरा तो पकड़ लिए गर्दन
छत्तीसगढ़/ सतनामी समाज के पंथी नृत्य पूरे संपूर्ण भारत में देवदास बंजारे ने पुरी दुनिया में सतनामी समाज का नाम रोशन किया और उन्हीं के के स्मृति के नाम से तालाब को भोजपुरी समाज के वोट बैंक के लिए बिहार के कलाकार शारदा के नाम में बदले जाने कि घोषणा कर दिए विधायक रिकेश सेन ,जबकि छत्तीसगढ़ में कोई किसी तरह कि कोई भूमिका नही है शारदा का
जानता जनार्दन जब रिकेश सेन के कार्यालय पहुंचे तो नोक झोंक और विधायक ने सीधे एक युवक का गर्दन पकड़ लिया
वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन का पूरा विरोध कर रहे
समाज वालो के तरफ से रिकेश सेन का पूरा विरोध किया जा रहा पूरे देश विदेश में पंथी नृत्य से छत्तीसगढ़ को जाने जाने वाले देवदास बंजारे का अपमान सतनामी समाज इनके विरोध में उतरे