बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईपाली के तालाब के पास मोंगरापाली रोड पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ 9 नवम्बर को मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जुलाई 2024 को सुबह करीब 7 बजे रितेश ध्रुव पिता लखनु ध्रुव उम्र 18 वर्ष निवासी खुडमुड़ी मोटर सायकल क्र. CG 06 GE 3339 में धान कुटवाने मोंगरापाली गया था, हालर मील में बिजली बंद होने के कारण धान को हालर मील में छोड़कर वापस अपने मोटर सायकल से घर आ रहा था.
इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे ग्राम सराईपाली तालाब के पास मोंगरापाली रोड़ पर एक बिना नंबर वाली ट्रेक्टर ने रितेश ध्रुव के मोटर सायकल को साइड से ठोकर मार दी, जिससे रितेश के सिर में गंभीर चोंटे लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रितेश ने 20 अगस्त को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी महिन्द्रा ट्रेक्टर क्र. CG 06 H 3670 बिना ट्राली वाली के चालक तामेश्वर साहू के खिलाफ 106(1)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.