chhatisgarhअपराधछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-पाटनपाटन
दक्षिण पाटन में फिर फलने फूलने लगा अवैध खनन का कारोबार रेत माफियाओ के हौसले बुलंद
पाटन: अवैध रेत परिवहन का सिलसिला दक्षिण पाटन में जोरों से चल रहा है आपको बता दें पाटन विधानसभा के अंतिम छोर किकिरमेटा में अंधा धुंध अवैध रेत परिवहन का सिलसिला शुरू हो गया है।
अवैध रेत माफिया बेखौफ हो कर दिन के उजले में भी कर रहे है अपना काम न ही उनके मन में शासन प्रशासन कोई भय है ।
आपको बता दे रेत माफिया को किसी भी प्रकार की कार्यवाही का कोई भय भी नहीं है ।
माफिया द्वारा दिन दहाड़े ऐसी घटना को अंजाम देना शासन प्रशासन पर बड़ी चुनौती से काम नहीं है।
आपको बता दे रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि गांव के गलियों में रेत डंप कर परिवहन का सिलसिला जोरो से चल रहा है सोचने वाली बात यह है कि आखिर इनको किनका संरक्षण मिल रहा सरकार के लिए बड़ी चुनौती सामने आ रही प्रशासन इनपर कायवाही कर पाते है कि नहीं अब देखने वाली बात है