chhatisgarhछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ राजनीतिदुर्ग-पाटनपाटन

जनता की सेवा सर्वोपरि…भूपेश बघेल

अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

पाटन । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द,रिवागहन में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा,सुरक्षा,सौहाद्र,समरसता का वातावरण हमने बनाया।यहां की अनमोल धरोहर संस्कृति,सभ्यता परंपरा,धार्मिक आस्था को सुदृढ़ बनाने में सहभागिता निभाए,क्योंकि वर्तमान परिस्थिति बिल्कुल विपरीत चल रही है।भाजपा राज में किसान,मजदूर,गृहणी सब त्रस्त हो चुके है।सभी को हक की लड़ाई लड़नें कमर कस के तैयार रहना है।भाजपा शासन के एक साल में एक भी विकास कार्य पंचायत में नहीं पहुंची है।उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजित समारोह के दौरान कही।
रिवागहन में सामुदायिक भवन 6.50लाख,अरमरी खुर्द में सामुदायिक भवन 6.50लाख का लोकार्पण,जिप निधि से साहू भवन रिवागहन में किचनसेड निर्माण कार्य(2लाख),पेयजल हेतु टंकी पंप सहित(1लाख),नाली निर्माण (2लाख)का भूमिपूजन शामिल है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बघेल जी ने प्रत्येक ग्रामों में सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,सिंचाई सहित अनेकों अधोसंरचना के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृति प्रदान कर प्रत्येक ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।
स्वागत भाषण सरपंच देवकी साहू,अभिनंदन पत्र उपसरपंच प्रेमलाल साहू,आभार सचिव मनीष चतुर्वेदी ने किया।
समारोह में आशीष वर्मा,अशोक साहू,राजेश ठाकुर,रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,कपूर साहू,रूपेंद्र साहू,जगदीश साहू,रूपचंद गजपाल मंचासिन रहे।
इस अवसर पर शिव साहू,खोरबाहरा साहू,कोमल साहू,चूरामन साहू,शैलेन्द्र बंछोर,अनिरुद्ध साहू,निर्मल यादव,लोमन साहू,ओमप्रकाश वारधे,चित्रसेन साहू,नरेंद्र साहू,लक्ष्मण यादव,लोकेश्वर,उमाशंकर साहू,नम्मू साहू,देव साहू,जयप्रकाश,रणजीत,विश्राम सिंह,कामता सेन,दयालु साहू,डोमन लाल,सुंदर लाल,झूमक साहू,रामलाल गजपाल,भूपत साहू,केशव साहू,धनेश यादव,राजेंद्र यादव,तिलोचन साहू,हेमनाथ,रामनाथ छपहा पंचगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!