chhatisgarh

कड़ाके की ठण्ड से 2 लोगों की मौत..

छत्तीसगढ़ में ठण्ड से दो लोगों की मौत हो गई. पहली मौत शुक्रवार को अंबिकापुर में और दूसरी मौत बिलासपुर में हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले चार-पांच दिनों में 4 से 5 डिग्रीसेल्सियस गिरावट की संभावना जताई है.

बिलासपुर में ठंड की वजह से एक अधेड़ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह रेलवे स्टेशन के पास खुले आसमान के नीचे सो रहा था. रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगकर गुजारा करता था. रात में रेलवे स्टेशन के सामने फुटपाथ पर सोता था.

वहीं, अंबिकापुर जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार वह नशे की हालत में दुकान के सामने सो गया था. हाइपोथर्मिया का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

error: Content is protected !!