मिट्टी मे मिट्टी बनकर अन्न उपजाने का कार्य यदि कोई करता है वह है भुइया के भगवान किसान – खेमलाल साहू
पाटन टाईम से हेमलता निषाद की रिपोर्ट
नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारीयों ने लिया पद भार ग्रहण
पाटन विधानसभा के अंतर्गत वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित फेकारी,पाटन,पंदर एवं बोरिद में राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारीयों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें फेकारी सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी पारखत साहू , पाटन सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी नागेंद्र कश्यप ,पंदर सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी संतोष वर्मा, एवं बोरिद सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी संतोष घिरवानी ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन, विशिष्ट अतिथि लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, पोसूराम निर्मलकर पूर्व मंडी सदस्य, दिव्या कलिहारी अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमंडल पाटन,योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन,होरीलाल देवांगन अध्यक्ष नगर भाजपा पाटन, मीरा बंछोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, केवल देवांगन उपाध्यक्ष जिला युवा मोर्चा , कुणाल शर्मा अध्यक्ष मध्यमंडल युवा मोर्चा,महेश्वर बंछोर, कोहिनूर बन्छोर सरपंच ग्राम पंचायत बोरिद , आशिष बन्छोर सरपंच दरबारमोखली की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर खेमलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो जो विकसित छत्तीसगढ़ के जो स्वपन देखे थे उनको पूर्ण करने का कार्य हमारी भजपा की मा विष्णु देव की सरकार कर रही हे। अन्नदाता के आय मे वृद्धि हो उनकी आय दुगुनी हो केंद्र मे मा नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष छः हजार रुपये का सम्मान राशि प्रदान कर रहे हैँ। मिट्टी मे मिट्टी बनकर अन्न उपजाने का कार्य कोई करता है तो वह है हमारे अन्नदाता ” भुईया के भगवान” किसान है,जो दिन रात कठोर काम कर हम सबके के लिए अन्न के रूप मे भोजन पैदा करते हैँ। किसान अपनी खेती करना छोड़ देगा तो सोचों पुरी दुनिया में भोजन की हाहाकार हो जायेगा। अतः किसानों के हित में हमारी डबल इंजन की सरकार नित नए योजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य कर रही है। किसानों एवं शासन को जोड़ने की कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करने राज्य सरकार ने सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी के रूप मनोनीत किया है। केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार एवं राज्य मे माननीय विष्णुदेव जी की सुशासन की डबल इंजन की सरकार आप समस्त किसानों के आशीर्वाद से निरंतर कार्य कर रही है। घोषणा पत्र के संयोजक के रूप में माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग द्वारा घोषणा पत्र में जो हमने कहा है, वह हमारी सरकार ने पुरा किया है। सरकार बनते ही किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विन्टल एवं एकत्तीस सौ रुपये में खरीदने का वादा को पुरा किया । लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन ने कहा कि किसानों के एक एक दाना को खरीदने का कार्य सोसाइटी के माध्यम से डा रमनसिंह की सरकार ने प्रारम्भ किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय कांग्रेस की सरकार थी,उस समय किसानों के धान को मंडी में खरीदा करता था,और किसानों के धान को पानी में डुबो डुबोकर देखा करती थी। किसान की रातों तक अपने धान की रखवाली करता था। कोई व्यवस्था नहीं था मंडी के बाहर रखने किसान मजबूर हुआ करता था। कांग्रेस ही कार्यकाल में किसानों को धान बेचने हेतु रातभर टोकन के लिए जागना पड़ता था , इनके आलावा सोसायटी मे बारदाना की उपलब्धता कराने में भी असमर्थ रहा है । इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों को अपने धान बेचने हेतु स्वयं के बारदाने खरीद कर बेचने मजबूर हुए थे ,और किसानों को उनके बारदाने की राशि भी नहीं दिया गया। हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल पाटन ने कहा कि किसानों के धान बेचने की टोकन की समस्या को राज्य सरकार ने हल किया है जिसमे साठ प्रतिशत ऑनलाइन और चालीस प्रतिशत सोसायटी के माध्यम से आफलाइन टोकन की सुविधा कर दिया है। विकसित छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार करने का कार्य केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में माननीय विष्णु देव जी की डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है । इस अवसर पर टामन साहू प्राधिकृत अधिकारी सेलूद, दानीराम वर्मा प्राधिकृत अधिकारी कुर्मीगुंडरा, ज्योतिप्रकाश साहू,नेहरू साहू,डुनेश्वर साहू,देवेंद्र साहू,किशनलाल साहू,केजूराम साहू,खोरबाहरा साहू,संतलाल कोड़प्पा,भूपेंद्र राजू वर्मा, शिवकुमार साहू,योगेंद्र साहू,सोहन साहू,कुंदन साहू,पुष्कर साहू,लक्ष्मण निर्मलकर, वेदप्रकाश नन्हा वर्मा, भाष्कर वर्मा,आदित्य सावर्णी,अनिकेत मिश्रा, योगेश्वर वर्मा,लोकेश्वर नायक,केदार यादव,घणाराम,कमलेश कश्यप,भगतराम,मनीष बिजौरा, सुनील वर्मा,हिरासिंह वर्मा,राजेंद्र वर्मा,बलवंत वर्मा,रामाधार वर्मा,वेदनारायन,जयप्रकाश साहू,महेंद्र वर्मा,संजय,लोकेश वर्मा, लक्ष्मण वर्मा,अशोक नायक,ध्रुव वर्मा,पवन वर्मा,टिकेंद्र यादव,हीरामन कौशिक,सुरेंद्र मढ़रिया,फुलसिंह,थानसिंह, घनश्याम साहू,रमेशर साहू, मंजू वर्मा,रेवती वर्मा,दौआराम, कृष्णकुमार,हेमंत निर्मलकर,नंदकुमार बन्छोर, गोवर्धन बंछोर,जशवंत बन्छोर, भूपेंद्र जांगड़े,चेतन जांगड़े एवं समिति के पर्यवेक्षक, प्रबंधकगन, कर्मचारियों सहित किसानों की उपस्स्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।