छत्तीसगढ़

किसान की खेत से सोलर कंट्रोलर की चोरी।

तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया कला के खेत में लगे सोलर कंट्रोलर की चोरी की खबर सामने आई है. किसान की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

देवनाथ ठाकुर पिता प्रेमसिंह ठाकुर उम्र 69 वर्ष निवासी ठाकुरदिया कला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके नाम से सन् 2020 में सौर सुजला योजना के तहत उनके खेत कटेल में सोलर पम्प लगा था. 26-27 नवम्बर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोलर पम्प के छतरी में लगे सोलर कंट्रोलर को चोरी कर ली.

चोरी किये गये सामाग्रीयों की कीमत सन् 2020 में 37,500 /- रूपये थी, जिसका वर्तमान पुरानी इस्तेमाली कीमत लगभग 20,000 /- रूपये बताई गई. सामाग्रीयों का क्रेडा विभाग से बिल लेने में देरी हो गई, जिससे देवनाथ को रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई.

8 दिसम्बर को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.

error: Content is protected !!