छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग सहित दो की मौत पढ़े पूरी ख़बर।

पटेवा थाना क्षेत्र के टुरीडीह-रायतुम रोड़ अग्रवाल राईस मील के पास ट्रेक्टर के पलटने से एक नाबालिग सहित दो लोग दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण ध्रुव, डेमन ठाकुर, खुमेश्वर ठाकुर, भेनू ध्रुव, प्रेमशंकर खड़िया 26 नवम्बर को राजकुमार के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GM 0640 में प्रेमशंकर निषाद का सेट्रिंग सामान लाने ग्राम आरंगी गये थे. ग्राम आरंगी से सेट्रिंग सामान लेकर वापस ग्राम पतेरापाली आते समय टुरीडीह चौक के पास ट्रेक्टर खराब होने से चालक प्रेमशंकर निषाद टुरीडीह चौक के पास ट्रेक्टर को सुधरवाने रूका था तथा ट्रेक्टर में सवार भेनु ध्रुव, भूषण ध्रुव, डेमन ठाकुर, खुमेश्वर ठाकुर, प्रेमशंकर खड़िया पैदल टुरीडीह चौक से अपने गांव पतेरापाली रायतुम पैदल जा रहे थे.

इसी दौरान रात करीबन 10 बजे टुरीडीह-रायतुम रोड़ अग्रवाल राईस मील के पास टुरीडीह चौक की ओर से आ रही ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GM 0640 के चालक प्रेमशंकर निषाद ने अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ट्रेक्टर को पलटी कर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे पैदल चल रहे भेनू ध्रुव एवं प्रेमशंकर खड़िया ट्रेक्टर के इंजन में दब जाने से दोनों को गंभीर चोटे आई. दोनों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल पिथौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक प्रेमशंकर निषाद के खिलाफ धारा 106(1) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

error: Content is protected !!