एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मनोज रस्तोगी/रीता साहू मीना साहू को को 11 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा।….
धरना प्रदर्शन में किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के बाद धान बेचने में किसानों को प्रदेश में हो रही परेशानियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 3 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र चलो अभियान चलाया, जिसमें विधायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी धान खरीदी केंद्रों में गए एवं किसानों की परेशानियों से रूबरू हुए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि किसानों को सायं सरकार को किसानो का धान खरीदने की मनसा नहीं है बारदाना की कमी के तहत 50 फीसदी पुराने बारदाने समितियां में पहुंचे ही नहीं है, जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है, तथा आनलाइन टोकन सिस्टम के कारण हो रही परेशानियों तथा कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक कांटा में तौलाई जा रही धान में भी किसानों से अधिक धान तोलने की शिकायत मिली। सोसाइटियों में धान का उठाओ नहीं होने कारण धान रखने की जगह की कमी हो रही है। धान खरीदी बाधित होने की संभावना बनी हुई है
जवाहर वर्मा पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चुनाव संकल्प में 21 कुंटल धान खरीदी ₹ 3100 दिए जाने का वादा किया था लेकिन 2300 रूपये देकर 800 रूपये का नुकसान किसानों को हो रहा है, आज किसी भी सोसाइटी में धान उठाव का काम प्रारंभ नहीं किया गया है इसके कारण सभी सोसाइटी में धान का भंडारण आवश्यकता से अधिक हो जाने के कारण किसानों को अपनी धान बिक्री करने में दिक्कत हो रही है ये भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है जब छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल की सरकार थी तो किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही थी धान समय पर खरीदा जा रहा था किसानों को चार किस्त में समय पर पैसा दिया जा रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ कमीशन खोरी का काम कर रही है जगह-जगह शराब दुकान खुलवाकर यहां के युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुला हुआ है भूपेश बघेल सरकार के समय पाटन ही नहीं अपितु पूरे राज्य का बहुत ही ज्यादा विकास हुआ है लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है विकास कार्य रुक गया है किसानों को धान बेचने में हो रही ऐसे कई शिकायतों को लेकर 10 दिसम्बर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, इसके विपरीत पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे एवं आज जब किसानों को धान का अधिक मूल्य मिल रहा है कांग्रेस सरकार की देन है।
कांग्रेस सरकार ने गरीबों व किसानों उन्नति व विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार आज किसानों व गरीबों का शोषण कर रही है उनके लिए ऐसी कोई कार्य योजना तैयार नहीं की, जिससे उन्हें फायदा पहुंचें। भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए ही कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में आशीष वर्मा, जवाहर वर्मा, राकेश ठाकुर,ठाकुर राम कश्यप (ब्लाक अध्यक्ष), बसंत यादव (प्रदेश महासचिव), नरेन्द्र यादव (पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य), विजय ठाकुर, भुवनेश्वर नागराज, नवली मीना मंडावी, हीरवेन्द्र साहू, जितेंद्र साहु, बोधन लाटिया, नारायण उन्द्रे, रानु सेन, राजेश ठाकुर,कुबेर ठाकुर, सुभाष सोनकर, किशोर नेताम, के एल मरकाम, अमृत देवांगन, जिला पंचायत सभापति कमलेश नेताम, शंकर सिन्हा, यशवंत नायक, धीरज साहु, भूषण सिन्हा, सहित बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, व अन्य दिग्गज कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।