सहयोगी – चंद्रभूषण यदु
स्थान – साल्हेवारा
विभिन्न समस्याओ की समीक्षा की गई।
बैठक में यशोदा निलांबर वर्मा ने 5 लाख की घोषणा की
साल्हेवारा/ वनांचल साल्हेवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति बैठक विधायक महोदया यशोदा निलांबर वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए विशेष उपकरणों एवं मरीजों के परिजनों के लिए आराम करने जगह नहीं होने से अब्यस्था की बात सामने आई। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा एवं कवर्धा जिले से मरीज एवं गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने आने वाले की संख्या में इजाफा बढ़ने से स्टाफ नर्स कमी है वर्तमान में कभी कभी एक ही नर्स को 24 घंटे ड्यूटी करना पड़ता है।
सी जी एम एस सी ब्लाक से उपलब्ध दवाई के अतिरिक्त अन्य दवाइयां की आवश्यकता पड़ती है ।जिसको जीडीएस से खरीदने की अनुमति पर प्रस्ताव पारित किया गया है।
बिजली पानी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।पानी की समुचित व्यवस्था हेतु नल पाइप का विस्तार किया जाने पर चर्चा हुई।
मरीजों एवं मरीज के परिजनों के लिए दो नग वाटर फिल्टर क्रय करने हास्पीटल की समस्त रिकार्डो का आनलाइन अपडेट करने कम्प्यूटर खरीदने एवं मानव संसाधन की आवश्यकता पर विचार किया गया है।जिसकी पुर्ति जे डी एस मद से स्वीकृत करना प्रस्तावित किया गया।
कुछ कर्मचारियों को अन्यत्र अटैच किया गया है जैसे वार्ड ब्वाय लिपिक स्वीपर मूल पदस्थापना साल्हेवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल वापस करने की मांग किया गया है। हेड नर्स की पोस्टिंग जल्द कराने शासन को पत्राचार करने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांग करने प्रस्ताव पारित किया गया है।
विधायक मद से शेड निर्माण हेतु पांच लाख का अनुमोदन किया वही एम्बुलेंस सेवा के लिए विधायक महोदय ने आश्वासन दिया। 50 बिस्तर की हास्पीटल की कार्य की समीक्षा किया गया ठेकेदार से संपर्क कर नया भवन को जल्द बनाने जोर दिया गया है।
हास्पीटल मेन गेट पर बिजली पोल को हटाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में किसी भी प्रकार की विभागीय परेशानी आने पर विधायक महोदय ने तुरन्त कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराने का आश्वासन दी है ।
जीवन दीप समिति की बैठक में मुख्य रूप से विधायक महोदया यशोदा निलांबर वर्मा जनपद पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार आरती महोबिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष महिला खैरागढ़ ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्यारे लाल धुर्वे विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मन विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता कांग्रेस खैरागढ़ चन्द्रभूषण यदु डांक्टर प्रकाश वर्मा पुर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार जी कोमल वर्मा कमलेश जंघेल कृष्ण कुमार यदु एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति बनी रही ।