छत्तीसगढ़ सायं सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ की है जो 31 जनवरी तक यथावत चलेगा पढ़िए पूरी ख़बर …
पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बटरेल धान खरीदी केंद्र के समिति अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि सायं सरकार के निर्देशानुसार धान खरीदी की संपूर्ण तैयारी किया जा चुका है सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है,अभी तक 36 हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है मंडी में लगभग 1 लाख क्विंटल की क्षमता है हमारे मंडी में पर्याप्त जगह है धान खरीदी यथावत सुचारू रूप से चलता रहेगा।
मौसम की तैयारी
अभी कुछ दिन पहले मौसम में उतार चढ़ाओ हुआ था जिसके मद्दे नजर त्रिपाल की व्यवस्था पहले ही किया जा चुका है।
किसानों को आराम करने की व्यवस्था
बटरेल सोसाइटी में किसानों को आराम करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था किया गया है बता दे की सोसाइटी में धान बेचने गए किसानों को अपनी पारी आने तक इंतजार करना पड़ता है ऐसे में किसानों के लिए आराम करने के लिए कुर्सी,पंख, और मनोरंजन के लिए टीवी का इंतेजाम किया गया है जिससे किसानों में यह चर्चा का विषय बना है।
किसानों को मिल रही सुख सुविधा
वही किसान पहलाद साहू ग्राम अरमरीखुर्द ने कहा कि उन्हें समय में बोरा मिला रहा है और तौल समय से हो रहा है किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हो रही,