शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी से जिला स्तरीय प्रतियोगिता सुपर गर्ल्स में वाद्य यंत्र विधा में कुमारी वर्षा महंत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा बोलेगा बचपन प्रतियोगिता में निबंध लेखन में कुमारी किरण पटेल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले में संचालित कार्यक्रम सुपर गर्ल्स एवं बोलेगा बचपन के तहत् जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सुपर गर्ल्स में वाद्य यंत्र विद्या के लिए कुमारी वर्षा महंत (कक्षा-सातवीं) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा बोलेगा बचपन में निबंध लेखन में कुमारी किरण पटेल (कक्षा – आठवीं) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिससे शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षकों में हर्षोल्लास व्याप्त हैं।
शाला परिवार ने दोनों बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने की बात सुनकर ग्रामीण जनों एवं परिवार के सदस्यों ने खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की हैं। उनकी इस सफलता के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी ने विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि- विद्यालय के शिक्षकों के अथक मार्गदर्शन के कारण ही बच्चों को यह सफलता प्राप्त हुई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी के प्रधान पाठक रहंस लीला कश्यप जी ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हो उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी की मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कृत शिक्षिका ज्ञानेश्वरी भैना जी ने बताया कि इस प्रकार की सफलता प्राप्त करना विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। बच्चों की इस सफलता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं माता-पिता को भी जाता है, जिन्होंने बच्चों को समय देकर घर में भी तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के रहंस लीला कश्यप(प्रधानपाठक), उमेश कुमार राठौर (शिक्षक), उमेश कुमार दुबे(शिक्षक), रीतेश गोयल(शिक्षक) सहित ग्राम पंचायत सेन्दरी के सरपंच ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।