chhatisgarhtrending newsटॉप न्यूज़दुर्ग-पाटन

अनुशासन और कार्य के प्रति ललक व्यक्ति की सफलता की पहली सीढ़ी है-राजेश पिल्लई

संकुल केंद्र जामगांव आर में पूर्व संकुल प्राचार्य  राजेश पिल्लई जी का विदाई समारोह

हेमलता निषाद।

पाटन दुर्ग । राजेश पिल्लई का विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सभी शिक्षक साथियों ने कहा की स्थानांतरण एक आवश्यक प्रकिया नही होती तो हम सभी एक कुशल मार्गदर्शक के सानिध्य में हमेशा कार्य करते रहते एक लीडर की भूमिका किसी भी संस्था की सफलता के लिए बहुत महत्व पूर्ण होती है ।

तदपश्यत संकुल प्राचार्य श्रीमति चेतना ठाकुर ने पिल्लई जी के कार्यकाल में शाला एवम संकुल स्तर पर उपलब्धि बताई समन्वयक रूपेश साहू ने कहा की आपके अनुशासित कार्य शैली से संकुल विकास खंड एवम जिले का नाम रौशन हुआ है आप एक कुशल मार्गदर्शक थे अंत में श्री पिल्लई ने अपने उद्बोधन में कहा की अनुशासन और कार्य के प्रति ललक व्यक्ति की सफलता की पहली सीढ़ी है और हमे अपने कार्य को बेहतर करने का सोच रखना चाहिए इस अवसर पर समन्वयक टिकेश्वर गजपाल संजय खिलाड़ी एवम संकुल के समस्त प्रधान पाठक शिक्षक गण छत्रेश्वरी मंडावी टुकेंद्र ठाकुर  हुलसी नेताम तमेश्वरी साहू अमित चंद्राकर सिंधु अनिल कुमार  गणेश दास ऋषि यादव सुरेश महिपाल टुकेंद्र बिजोरा हिंगेश्वर ठाकुर और देवेंद्र साहू उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!