एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पाण्डेय और वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
– विगत दिनों प्रदेश एन.एस.यू.आई के द्वारा विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिसमें ग्रामीण परिवेश से आने वाले अंकित पटेल को एन.एस.यू.आई सारंगढ़ का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विदित हो कि अंकित पटेल ने अविभाजित रायगढ़ जिले से लेकर नवनिर्मित सारंगढ़ जिले में 2017 से लगातार कांग्रेस व एनएसयूआई संगठन के जिला विधानसभा और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। रोहिनापाली ग्राम पंचायत के निवासी अंकित के 8 वर्षों के संघर्ष के प्रतिफल में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वो सोशल मिडिया के प्रदेश सह संयोजक एवं बरमकेला ब्लॉक प्रभारी के रूप में काम कर चुके है।
तेजतर्रार छात्रनेता स्व.पंकज मालाकार जी को अपना आदर्श मानने वाले अंकित ने इस नियुक्ति हेतु एन. एस.यू.आई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार , राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी , राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , प्रदेश संगठन महामंत्री हेमंत पाल , प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी लक्की मिश्रा ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी,एन. एस. यू. आई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है।
नियुक्ति के बाद अंकित ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे जी, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार जी,नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे जी, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे जी,एवं कांग्रेस के समस्त जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का भी विशेष आभार जताया है। सक्रिय रूप से ग्रामीण अंचल के युवाओ एवं छात्रों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित करने कि बात अंकित ने कही एवं उन्होंने कांग्रेस पार्टी व एन.एस.यू.आई को मजबूती प्रदान करने,छात्र हितो में प्रमुखता से लड़ाई लड़ते हुए संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की भरपूर प्रयास करने की बात कही। नवनियुक्त के पश्चात आंकित वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं ।सोशल मीडिया में पार्टी के पक्ष में अपनी सक्रियता के चलते अंकित के पूरे प्रदेश भर से सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से शुभकामनाये प्राप्त हो रही है। अंकित के इस नियुक्ति से उनके गृहग्राम के युवाओं में जोश चरम पर है।